Employment Camp : जिला के सभी खण्डों में लगाए जाएंगे रोजगार शिविर : रितु चहल

0
352
Employment Camp
जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल।

Aaj Samaj (आज समाज),Employment Camp,पानीपत : जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग द्वारा सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के माध्यम से पानीपत जिला के सभी खण्डों में रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से सुरक्षाकर्मी एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

 

रोजगार शिविरों का समय प्रात: 10 बजे से लेकर 2 बजे तक रहेगा

उन्होंने बताया कि इन रोजगार शिविरों का बापौली खण्ड में 26 जुलाई को, सनौली खण्ड में 27 जुलाई को, इसराना खण्ड मं 28 जुलाई को और मडलौडा खण्ड में 1 अगस्त को, समालखा खण्ड में 2 अगस्त को, पानीपत खण्ड में 3 अगस्त को आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त सभी शिविरों का आयोजन सम्बंधित खण्डों के बीडीपीओ कार्यालय में किया जाएगा। सभी रोजगार शिविरों का समय प्रात: 10 बजे से लेकर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने जिला के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि इच्छुक युवा अपनी शैक्षिक योग्यता, न्यूनतम 10वीं पास व जिनकी उम्र 21 से 35 साल, लम्बाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 से 90 किलो तक हो अपने सम्बंधित दस्तावेजों सहित उक्त स्थल पर समय अनुसार पहुंचकर भर्ती शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

Connect With Us: Twitter Facebook