Himachal News : कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जल्द मिलेगी : सुक्खू

0
154
कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जल्द मिलेगी : सुक्खू
कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जल्द मिलेगी : सुक्खू

Himachal News आज समाज (शिमला)। हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को इस माह वेतन 5 सितंबर को, जबकि पेंशनरों को पेंशन 10 सितंबर को मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह व्यवस्था परिवर्तन वित्तीय अनुशासन लाने के लिए किया गया है और इससे सरकार को हर माह तीन करोड़ रुपए तथा साल में 36 करोड़ रुपए की बचत होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में वित्तीय अनुशासन लाने और वित्तीय स्थिति में सुधार तथा राज्य को 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने और 2032 तक समृद्ध राज्य बनाने के लिए भविष्य में भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेतन का यह भुगतान बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों और पेंशनरों पर लागू नहीं होगा क्योंकि वे अपने संसाधनों से इस खर्च को पूरा करते हैं।

हालांकि, सरकार कर्मचारियों द्वारा लिए गए ऋणों की ईएमआई का समय पर भुगतान करने की दलीलों पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वेतन व पेंशन के भुगतान को स्थगित करने से सरकार को मासिक 3 करोड़ रुपये तथा ऋण पर ब्याज के रूप में चुकाए जा रहे 36 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि राजकोषीय अनुशासन के तहत व्यय को राजस्व के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ऋण पर ब्याज के रूप में चुकाए जा रहे धन को बचाया जा सके।