कर्मचारियों ने ली आंतकवादरोधी शपथ

0
327
कर्मचारियों ने ली आंतकवादरोधी शपथ
कर्मचारियों ने ली आंतकवादरोधी शपथ

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र ढूल ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के भू-तल पर आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को देश के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने और आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानवजाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सुझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली व विघटनकारी शक्तियों से लडऩा चाहिए। उपमण्डल और खण्ड के कार्यालयों में भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ ली। इस अवसर पर सीटीएम राजेश सोनी इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने ली आंतकवादरोधी शपथ
कर्मचारियों ने ली आंतकवादरोधी शपथ

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook