कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर उपायुक्त निवास पर पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु दिया ज्ञापन

0
149
Employees protested and gave memorandum to restore old pension
Employees protested and gave memorandum to restore old pension

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के साथ मिलकर राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ से प्रतिनिधित्व करते हुए डॉक्टर सोमवीर सिवाच ने कॉलेज प्रोफेसर की तरफ से पुरानी पेंशन बहाल करने संबंधी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उनके साथ डॉ. अशोक कुमार, राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली से डॉक्टर सिकंदर यादव एवं उनाहनी कॉलेज से कंवर सिंह यादव एवं जिला महेंद्रगढ़ के अनेक महाविद्यालयों के प्रोफेसर तथा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रधान सुरेंद्र यादव के साथ मिलकर हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने आज उपायुक्त निवास पर पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में हिस्सा लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की व उन्होंने नई पेंशन योजना का बहिष्कार किया तथा उसके दोषों पर चर्चा की गई । इसके उपरांत उपायुक्त निवास पर ज्ञापन देते हुए उन्होंने यह मांग की कि सरकार पुरानी पेंशन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने का प्रयास करे, क्योंकि यह कर्मचारियों के साथ अन्याय है। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है तथा उनके हकों का हनन ना किया जाए।

यह भी पढ़ें : नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook