वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा विभिन्न यूनियनों के साथ उनकी मांगों पर बैठकें
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बिजली विभाग को यूनियन के साथ बैठक करके उनकी जायज मांगों के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग की बैठक के परिणामों के आधार पर मामले को कैबिनेट उपसमिति की अगली बैठक में विचाराधीन रखा जाएगा ताकि यूनियन की प्रमुख मांगों का शीघ्र समाधान किया जा सके। कंप्यूटर अध्यापक भूख हड़ताल संघर्ष समिति और कंप्यूटर अध्यापक यूनियन के साथ बैठक में वित्त मंत्री ने यूनियन नेताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी महंगाई भत्ते से संबंधित मांग पर वित्त विभाग गंभीरता से विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की अन्य जायज मांगों पर भी विचार किया जा रहा है।
वित्त मंत्री ने विभाग के उच्चाधिकारियों को दिए निर्देश
बेरोजगार साझा मोर्चा ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने और भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट देने की मांगें उठाईं गई। वित्त मंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि मोर्चे की मांगों की वैधता पर कानूनी विशेषज्ञों और मोर्चे के नेताओं की उपस्थिति में बैठक की जाए ताकि इन मांगों का कानूनी समाधान निकाला जा सके।
बैठकों में पावरकॉम और ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन से प्रांत प्रधान बलिहार सिंह, राज्य सहायक सचिव टेक चंद, दफ्तर सचिव शेर सिंह; कंप्यूटर अध्यापक भूख हड़ताल संघर्ष समिति से परमवीर सिंह और प्रदीप कुमार; कंप्यूटर अध्यापक यूनियन से प्रांत प्रधान गुरविंदर सिंह, मीत प्रधान अनिल एरी, जनरल सचिव हरप्रीत सिंह, रबी मनन; बेरोजगार साझा मोर्चा से जसवंत सिंह घुबाया, रमन कुमार मलोट और सुखविंदर सिंह ढिल्लवां; नेत्रहीन के मुद्दे उठाने के लिए भारत नेशनल फेडरेशन आॅफ ब्लाइंड के जनरल सचिव बलविंदर सिंह और जनरल सचिव गुरप्रीत सिंह उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Update : दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ को मतगणना