नरेश भारद्वाज, कैथल:
Employees honored with SP: एसपी मकसूद अहमद ने डायल 112 के तहत इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल नं0 387 पर तैनात एसआई शमशेर सिंह, एचसी विनोद कुमार व एसपीओ जोरा सिंह को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया है।(Employees honored with SP) पुलिस पीआरओ प्रदीप नैन ने बताया कि जिले में 112 डायल प्रौजेक्ट के तहत 22 ईआरवी गाडिया सेवा में है। 24 मार्च को व्हीकल नं. 387 पर तैनात एसआई शमशेर सिंह, एचसी विनोद कुमार व एसपीओ जोरा सिंह को इवैंट प्राप्त हुआ कि डिफैंस कालोनी कैथल में अपने घर में एक महिला फांसी लेने के लिए फंदा तैयार कर रही है।
मात्र 9 मिनट में पहुंचकर महिला की जान बचाई
इस सूचना पर ईआरवी पर तैनात स्टाफ द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक जाम से निकलते हुए मात्र 9 मिनट में मौका पर पहुंचकर महिला से बातचीत करके उसको समझा बुझाकर उसकी जान बचाई। मौका पर पहुंचे महिला के अन्य परिजन व आमजन द्वारा पुलिस द्वारा इतनी जल्दी महिला के पास पहुंचकर उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद करते हुए डायल 112 प्रोजेक्ट की प्रशंसा की गई थी।
एसपी ने मदद इनाम में प्रशंसा पत्र देकर बढ़ाया हौसला
महिला की जान बचा कर श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने कार्यालय में एसपी मकसूद अहमद द्वारा उन्हें नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी इस प्रकार कर्तव्यनिष्ठा से बेहतरीन डयुटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से डयुटी करने वाले कर्मचारियों को आगे भी निरंतर रुप से सम्मानित किया जाएगा।
READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar
READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule