Employees Cricket Club : एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

0
227
मैच के उद्घाटन अवसर पर टीमों के खिलाड़ियों के साथ कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
मैच के उद्घाटन अवसर पर टीमों के खिलाड़ियों के साथ कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
  • कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने टॉस उछालकर किया उद्घाटन

Aaj Samaj (आज समाज), Employees Cricket Club, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शनिवार को इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पाली स्थित बाबा जयराम दास क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने टॉस कर किया। इस अवसर पर प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी मैत्री को बढ़ावा देने और मानसिक तनाव को कम करने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब को शुभकामनाएं दी।

एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब के संयोजक दिनेश चौहान ने बताया कि 15 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में हकेवि के एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की टीम के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की आउटसोर्सिंग एम्प्लाइज की टीम, सिंचाई विभाग महेंद्रगढ़, सिंचाई विभाग रेवाड़ी, पब्लिक हेल्थ (पीएचई) रेवाड़ी एवं पीडब्ल्यूडी बी एंड आर रेवाड़ी की टीमें हिस्सा ले सही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब व पब्लिक हेल्थ रेवाड़ी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की टीम ने पब्लिक हेल्थ रेवाड़ी की टीम को 14 रन से हराया।

मैच में एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की ओर से संजीव कुमार ने 5 विकेट लिए और 27 रनों की शानदार पारी खेली। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की टीम का नेतृत्व संजय तंवर ने तथा पीएचई रेवाड़ी की टीम का नेतृत्व निशांत यादव ने किया।

यह भी पढ़ें : Minister of Health and Medical Education : बाढ़ प्रभावित इलाकों में दवा और एंबुलेंस की डिलीवरी सुनिश्चित की गई है: स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : धर्म की प्राप्ति नहीं होने के कारण ही यह जीव अनादिकाल से संसार में दु:खी : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook