रोहतक : निजीकरण, किसान एवं जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारी फिर लामबंद

0
340

संजीव कुमार, रोहतक :

आज अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी फैंडरैशन के आह्वान पर रोहतक डिपो कमेटी द्वारा आज मीटिंग की, मीटिंग की अध्यक्षता डिपो प्रधान हिम्मत राणा ने की एवं संचालन सचिव सतबीर मुंढाल द्वारा किया गया। मीटिंग में शामिल सभी नेताओं ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया एवं कर्मचारियों के बीच बात रखते हुए यह बताया कि अगर यह नए श्रम कानून लागू हो जाते हैं तो आने वाले समय में आठ घंटे के बजाय बारह बारह घंटे मालिक एवं ठेकेदार की मर्जी के अनुसार कर्मचारियों एवं मजदूरों को काम करने के लिए वाधय होना पड़ेगा। मजदूर एवं कर्मचारी को ठेकेदारों का गुलाम बनके नौकरी करनी होगी। इसी कड़ी में यह भी बताया गया कि केंद्र एवं हरियाणा की सरकार सरकारी विभागों का पूर्ण रूप से निजीकरण करने पर तुली हुई है, इसमें रेलवे विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं हरियाणा टूरिज्म के आलीशान होटलों के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण रूप से निजी हाथों में देने की जो सरकार ने मनसा बनाई है उसके खिलाफ पूरे भारतवर्ष में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा इसमें हर वर्ग का कर्मचारी अपनी मांग मुद्दों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर जिला उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति एवं श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन देने का कार्य किया गया और अपनी आवाज को जनता के बीच पहुंचाने का काम किया गया।
हिम्मत राणा, जयकुॅवार दहिया, एवं सतबीर मुंढाल ने संयुक्त व्यान जारी करते हुए कहा कि कोरोना की आड़ लेकर कैंद्र एवं हरियाणा सरकार निजीकरण की नीतियों को तेज गति से लागू करने का काम कर रही हैं। हरियाणा रोडवेज के बराबर किलोमीटर स्कीम की बसों को बढ़ावा देकर रोडवेज विभाग को करोड़ों रुपए के घाटे की ओर बढ़ाया है और दौशी मेहनत कश कर्मचारियों को ठहराया जा रहा है। इस मंशा को हरियाणा का कर्मचारी किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगा इसके लिए कर्मचारियों को बड़े से बड़ा आंदोलन करना पड़ा तो भी कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। आंदोलन में होने वाली क्षती की स्वयं हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी। मीटिंग में हिम्मत राणा, सतबीर मुंढाल, जयकुॅवार दहिया, सतैंद्र हुड्डा, रामबीर हुड्डा, विनोद कुमार, राजपाल पुनिया, नरेंद्र बखेता, यशपाल सिंह, बलजीत, संतकुमार, राजपाल नैहरा, कैलाश चन्द्र,रामभज,आदि जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।