Shimla News : मांगों को लेकर मुखर हुए कर्मचारी संगठन

0
82
मांगों को लेकर मुखर हुए कर्मचारी संगठन
मांगों को लेकर मुखर हुए कर्मचारी संगठन
कर्मचारियों ने सरकार को दिया मंगलवार तक का अल्टीमेटम
Shimla News (आज समाज) शिमला। डीए और एरिया की मांग को लेकर लामबंद हुए कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ फिर जोरदार प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय के सभी कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मंच ने सरकार से उनकी मांगों के प्रति गंभीरता दिखाने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर न किया तो आंदोलन और तेज होगा। यही नहीं, मंगलवार तक उनकी मांगें न मानी तो फिर से काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
डीए और वेतन के एरियर को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन पहले जहां प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संघ की यूनियनों तक सीमित था, वहीं इसे अब राज्य के अन्य विभागों, निगमों  और बोर्डों के कर्मचारी संगठनों का भी समर्थन मिला है। शुक्रवार को राज्य सचिवालय में हुई‌ कर्मचारियों की आम सभा में कई विभागों, निगमों और बोर्डों के कर्मचारी संघों ने प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ को अपना खुलकर समर्थन दिया।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयाेजित की गई आमसभा में दूसरे अन्य विभागों के कर्मचारी संघों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अपनी मांगाें काे मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने को कर्मचारी भारी संख्या में सचिवालय के प्रांगण में इक्टठा हुए और सरकार के खिलाफ खूब हल्ला बाेला। आमसभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर सरकार मंगलवार तक उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाती ताे सभी कर्मचारी बुधवार से काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विराेध प्रदर्शन करेंगे।