Employee Annual Cricket Competition in Rohtak

संजीव कौशिक, रोहतक:
Employee Annual Cricket Competition in Rohtak : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की इंप्लाइज की वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच नॉन टीचिंग की टीम गेम स्वींगर्स तथा टीचिंग इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें गेम स्वींगर्स ने 105 रन से यह मैच जीतते हुए प्रतियोगिता को अपने नाम किया। गेम स्वींगर्स के ओपनर बल्लेबाज ऋषि सैनी ने 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

संघ प्रधान ने कराया टॉस

गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान सुमेर अहलावत ने टॉस करवाया। नॉन टीचिंग टीम गेम स्वींगर्स के कप्तान राज ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गेम स्वींगर्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 16 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

जिसमें ऋषि सैनी ने 24 गेंदों पर शानदार 74 रन बनाए। इसके अलावा आनंद प्रजापति ने 16 गेंदों पर 42 रन, नवीन ने 24 गेंदों पर 30 रन, दीपक ने 6 गेंदों पर 15 रन, महिपाल ने 11 गेंदों पर 15 रन तथा गौरव ने 9 गेदों पर 11 रन की अहम पारियां खेली। टीचिंग इलेवन की तरफ से डा. विपिन सैनी ने तीन विकेट, डा. आशीष तथा डा. सुखबीर ने एक-एक विकेट लिया।

209 रन का पीछा करने उतरी टीम

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीचिंग इलेवन की टीम नॉन टीचिंग गेम स्वींगर्स की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 15वें ओवर में 103 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई। टीचिंग इलेवन की तरफ से डा. हरकेश ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। इसके अलावा डा. सुखबीर ने 11, डा. मंजीत ने 11, तथा डा. राजेश ने 10 रन बनाए।

गेम स्वींगर्स के गेंदबाजों में योगेन्द्र सिवाच योगी ने सर्वाधिक चार विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा राजेश पंवार, पंकज नैन तथा नरेश कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। गेम स्वींगर्स के आॅलराउंडर नरेन्द्र शीलक, विकास दहिया, महिपाल तथा कप्तान राज का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

टीम भावना की हुई सराहना

क्रिकेट कोच मुकेश गोयल ने एम्पलाइज क्रिकेट प्रतियोगिता का समन्वयन किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विकास सिवाच तथा गैर शिक्षक प्रधान सुमेर अहलावत ने विजयी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही रनर अप रही टीचिंग इलेवन के खेल की सराहना करते हुए बधाई दी।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर उप प्रधान विकास गिल, महासचिव सुरेश कौशिक, पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया व फूलकुमार बोहत समेत अन्य शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Employee Annual Cricket Competition in Rohtak