पीआरएससी ने पंजाब में एडवांस ट्रैफिक प्रबंधन प्रणालियां और सड़क सुरक्षा विषय पर कराया सेमिनार
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् (पीआरएससी) द्वारा महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (मगसीपा), सेक्टर-26, चंडीगढ़ में पंजाब में एडवांस ट्रैफिक प्रबंधन प्रणालियों और सड़क सुरक्षा विषय पर सेमिनार करवाया गया। सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन के पेशेवरों और पूरे भारत से विशेषज्ञों ने इस सेमिनार में भाग लिया। इस दौरान प्रमुख सचिव परिवहन के. सिवा प्रसाद ने कहा कि अब सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने और कीमती मानव जीवन बचाने का समय है और हमें इसके लिए और प्रयास करने की जरूरत है। लीड एजेंसी, सड़क सुरक्षा के डायरेक्टर जनरल आर. वैंकटम रमन ने कहा कि हम सभी भागीदार जैसे इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, ट्रैफिक प्रबंधन, गैर-सरकारी संगठनों और पंजाब के लोगों की सक्रिय भागीदारी के द्वारा पंजाब में सड़क सुरक्षा संस्कृति लाने के प्रयासों में लगे हुए हैं और चाहते हैं कि राज्य की सड़क सुरक्षा में प्रत्येक का स्थाई योगदान हो। इसके साथ ही एडीजीपी ट्रैफिक डॉ. एसएस चौहान ने राज्य में उन्नत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स प्रवर्तन की महत्ता पर जोर दिया।
ट्रैफिक सलाहकार पंजाब डॉ. नवदीप असीजा ने पंजाब में सड़क सुरक्षा की मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.