Emergency landing of Airforce aircraft on Eastern Peripheral Expressway: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

0
300

गाजियाबाद। गाजियाबाद के पास डासना के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एयरफोर्स ने जेट विमान की एमजेंसी लैंडिंग हुई। एयरफोर्स के जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इसलिए करानी पड़ी क्योंकि इस विमान में तेल खत्म हो गया था। हालांकि विमान को सड़क पर उतारते समय किसी तरह कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित रहे। लेकिन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर विमान की लैंडिंग कराते वक्त विमान के आगे का पहिया मुड़ गया और एक पंखड़ी (लेफ्ट विंग) भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वैसे लैंडिंग कराते समय कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन विमान के एक्सप्रेस वे पर लैंड करने की वजह से लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर विमान की इमरजेंसी लेंडिंग की जानकारी मिलते ही विमान को देखने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और विमान को वहां से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।