Emergency Fund : मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जरूरी है इमरजेंसी फंड

0
90
Emergency Fund : मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जरूरी है इमरजेंसी फंड
Emergency Fund : मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जरूरी है इमरजेंसी फंड

आइए जाने कैसे तैयार करें और कितना होना चाहिए हमारा इमरजेंसी फंड

Emergency Fund (आज समाज), नई दिल्ली। कहते हैं कि मुसिबत कभी भी बताकर नहीं आती। यह जब आती है तो न केवल अपने भी साथ छोड़ जाते हैं बल्कि आदमी की अकल भी काम नहीं करती। लेकिन यदि हम एक निश्चित योजना के साथ आगे बढ़े तो हम किसी भी मुसिबत अथवा मुश्किल समय का आसानी से सामना कर सकते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि हम समय रहते वित्तीय प्रबंधन को इतना मजबूत कर लें कि यह हमारे मुश्किल समय को भी आसान बना दे। ऐसा तभी संभव होगा यदि हम समय रहते इतना फंड एकत्रित कर लें कि हमें मुश्किल समय में कोई मुश्किल न हो। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे मुश्किल समय को आराम से निकालने के लिए आपको किस तरह से तैयारी करनी होगी।

जितना जल्दी हो सके बचत पर दें ध्यान

भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए जो सबसे बड़ी मुश्किल होती है वह समय पर बचत करना होती है। महंगाई के दौर में विशेषकर मध्यम वर्गीय व्यक्ति कभी भी सेविंग पर ध्यान नहीं देता। लेकिन यदि हमें मुश्किल समय में सफलता पूर्वक जिंदगी व्यतीत करनी है तो इस तरफ ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको होना चाहिए की आपको कितना पैसा इमरजेंसी फंड के रूप में रखना है। इसके लिए आप लगातार बचत कर सकते हैं। हर महीने किसी अच्छी स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

इमरजेंसी के लिए कम से कम इतना पैसा जरूर रखें

इमरजेंसी के लिए तय कई रकम आपकी सैलरी पर निर्भर करती है। इसके साथ ही इस बात पर भी कि सैलरी से कितना पैसा बचता है। ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति को 3 से 6 महीने के खर्च के बराबर इमरजेंसी फंड रखना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप हर महीने 30 हजार रुपये खर्च करते हैं, तो आपको कम से कम 90 हजार रुपये इमरजेंसी के लिए रखने चाहिए। भविष्य कभी भी हमें किसी भी तरह की इमरजेंसी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे समय के लिए हमेशा तैयार रहना जरूरी है। इमरजेंसी फंड हमें भविष्य में होने वाली किसी भी आर्थिक समस्या से निपटने के लिए सक्षम बनाता है।

ये भी पढ़ें : Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव