आपातकाल की बरसी-पीएम ने कहा- उन काले दिनों को कभी नहीं भूलेंगे

0
446

नई दिल्ली। आज आपातकाल की बरसी पर पीएम नरेंद्र मोदी नेकांग्रेस पर तंज कसा और अपनेसोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि आपातकाल के उन काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1975 से 1977 के दौर में हमारे देश ने देखा कि किस तरह से संस्थाओं का विध्वंस किया गया।’ प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमेंसकंल्प लेना चाहिए कि भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और संवैधानिक में तय किए गए मूल्यों के अनुसार रहेंगे। उन्होंने भाजपा द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए आपातकाल के परिदृश्यों के लिंक को शेयर किया। भाजपा के इंस्टाग्राम अकाउंट केइस लिंक में तस्वीरों के जरिए यह बताया गया है कि कैसे आपातकाल के दौरान गुरुदत्त की फिल्मों, किशोर कुमार के गानों तक पर बैन लगा दिया गया था। बता दें कि 25 जून 1975 को ही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने आपातकाल का निर्णय लेतेहुए इसेद ेश मेंलागूकिया था। जिसकी खूब आलोचना हुई थी। उस दौरान प्रेस की स्वतंत्रता तक को खत्म कर दिया गया था।