- हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देव ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
- कार्यकर्ता ही बनाते हैं सरकार
- सामान्य परिवार का पढ़ा लिखा व्यक्ति ही आम आदमी की भलाई ज्यादा कर सकता है – संतोष यादव
Aaj Samaj (आज समाज),Emerald Head Conference, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : जिला महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी हलके में 30 जुलाई रविवार को प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के प्रभारी विप्लव कुमार देव ने सहभागिता की। खचाखच भरे पन्ना प्रमुखों के पंडाल को संबोधित करते हुए सबसे पहले नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा के प्रभारी और वर्तमान में राज्यसभा सांसद विप्लव कुमार देव, स्थानीय सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, विशेष रुप से उपस्थित अटेली के विधायक सीताराम यादव और पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव समेत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का
भारतीय जनता पार्टी के जिला महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष दयाराम यादव के साथ सभी का स्वागत किया। डॉ. यादव ने संक्षेप में जिले में अब तक के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे पिछड़ा कहलाने वाला नांगल चौधरी अब न केवल अपने पिछड़ेपन के दंश को हटाने में कामयाब रहा है बल्कि हरियाणा का प्रवेश द्वार बनकर उभरा है। उन्होंने विशेषकर नहरी जल व्यवस्था में सुधार का जिक्र करते हुए कहा कि जिन गांवों में कभी पीने के पानी के लिए लोग तरसते थे और जहां मात्र दो फव्वारे ट्यूबवेल की मोटर बनाती थी, वहीं आज वही किसान 18 से 20 फव्वारे की मोटर चला कर अपनी जमीन सिंचित कर रहे हैं। कृष्णावती एवं दोहान नदियों को नहर से जोड़कर पूरे महेंद्रगढ़ जिले की भूमि की नसों में पानी भरने का काम भारतीय जनता पार्टी के शासन में हुआ है।
पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने बोलते हुए कहा कि साधारण परिवार का पढ़ा लिखा व्यक्ति ही समाज के हित की बात ज्यादा अच्छी तरह सोच सकता है और वही आम आदमी का विकास करवा सकता है। उन्होंने डाक्टर अभय सिंह यादव का नाम लेते हुए कहा कि डाक्टर यादव साधारण परिवार के व्यक्ति हैं इसीलिए वह आम आदमी के दुख दर्द को महसूस करते हैं और उसके अनुसार ही वह आम आदमी के हित की कई कल्याणकारी योजनाएं इस क्षेत्र में लागू करवा पाए हैं।
महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने भी सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सरकार की सभी छोटी से छोटी योजनाओं का प्रचार आम आदमी तक किया जाए तथा जो जमीनी स्तर पर सुधार की जरूरत है उसके बारे में कार्यकर्ता बेबाक होकर सरकार को अपनी रिपोर्ट दें और उनमें सुधार करवाएं । उन्होंने कहा जिस तरह से दफ्तर में सबसे पहले असिस्टेंट किसी फाइल को प्रारंभ करता है उसी तरह प्रदेश की राजनीति में भी पन्ना प्रमुख की प्राथमिक भूमिका है। इसका उन्हें बड़े हौसले और सावधानी के साथ निर्वाह करना है।
मुख्य अतिथि विप्लव कुमार देव ने सभी कार्यकर्ताओं में अपने संबोधन से न केवल ऊर्जा भरी बल्कि उन्होंने विपक्ष की विफलताओं के साथ-साथ सत्ता पक्ष की सफलताओं का केंद्र और प्रदेश सरकार के स्तर पर व्यापक विवरण दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता कम से कम 15 ऐसे व्यक्तियों को पार्टी से जोड़ें जो फिलहाल पार्टी के पक्ष में नहीं प्रतीत होते हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कहने के लिए और दिखाने के लिए बहुत सारी उपलब्धियां हैं। उन्होंने विशेषकर स्थानीय विधायक डॉ. अभय सिंह यादव द्वारा पानी की व्यवस्था में सुधार और विकास के लिए उनकी प्रशंसा की तथा कार्यकर्ताओं को कहा कि इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मनोहर लाल खट्टर जैसा मुख्यमंत्री और विधायक डॉ. अभय सिंह यादव जैसा मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा और सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे और इसी तरह से प्रदेश की सरकार भी हरियाणा में तीसरी बार बनाएंगे।
इस आयोजन के उपरांत नांगल चौधरी के विधायक काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए और वह इस आयोजन की सफलता से गदगद थे तथा साथ ही वह बार-बार पूरे क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं को नमन करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के तंत्र के मूल में प्रजा ही होती है एवं उनका सौभाग्य है कि नांगल चौधरी की प्रजा हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इसी तरह उनकी पीठ पर खड़े रहें और विकास की गंगा इसी तरह से आगे बढ़ती रहेगी । जिलाध्यक्ष दयाराम यादव ने अंत में सभी आए हुए कार्यकर्ताओं और मेहमानों का धन्यवाद किया तथा मंच का संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश तंवर नांगल चौधरी ने किया । इस अवसर पंचायत समिति नांगल चौधरी नारनौल एवं निजामपुर के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य, नांगल चौधरी हलके के लगभग सभी गांवों के सरपंच, पार्टी के जिला प्रभारी विजय पाल अहलूवालिया समेत तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी के जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता
Connect With Us: Twitter Facebook