- राजपूत समाज के 30 लोगों ने दी सामूहिक गिरफ्तारी
- कैथल में लाठीचार्ज के विरोध में राजपूत समाज ने कार्यक्रम रद्द करने की दी थी चेतावनी
- शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर की प्रमुख सड़कों पर था पुलिस बल तैनात
Aaj Samaj (आज समाज)Emerald Head Conference,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: शहर की सब्जी मंडी में रविवार को भाजपा ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाई।
बिपल्ब कुमार देव ने कहा की महेंद्रगढ़ से हरियाणा की राजनीति शुरू होती है। यह पन्ना प्रमुखों की तपस्या है की आप भूखे प्यासे यहां बैठे हैं। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि जैसे सूरज को कोई बुझा नहीं सकता वैसे मोदी को ओर कोई हटा नहीं सकता। भारत की जनता मोदी के बिना जी नहीं सकती। भारत को अगर कोई शक्तिशाली देश बना सकता है तो वह मोदी ही बना सकता है।
अभी चुनावों में कांग्रेसी घर में आकर कहेंगे कि आपको हेलीकॉप्टर दे देंगे, हेलीपैड बना देंगे। इलेक्शन को लेकर कोई वादा किया जा सकता है, लेकिन इलेक्शन के बाद वे दिखाई नहीं देंगे। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी। आज मुझे गर्व है कि रामबिलास शर्मा जैसे अनुभवी नेता की धरती पर काम करने का मौका मिला है।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि दिल्ली की राजनीति हरियाणा से चलती है और हरियाणा की राजनीति महेंद्रगढ़ से चलती है। उन्होंने इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौटाला ने कहा था कि मेरे बाप ने मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया, लेकिन रामबिलास तुमने मुझे मुख्यमंत्री बना दिया।
वहीं, कैथल में मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में समाज के लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में राजपूत समाज ने भाजपा को कार्यक्रम रद करने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते शहर की प्रमुख सड़कों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसी दौरान समाज के करीब 30 लोगों ने सामूहिक गिरफ्तारी दी। जिसके बाद पुलिस उन्हें नारनौल थाने में ले गई।
इससे पहले एडवोकेट बलबीर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में राजपूत समाज के लोग राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ पर पहुंचे और एसडीएम हर्षित कुमार को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 19 जुलाई को कैथल में महाराज मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर व स्थानीय विधायक लीलाराम द्वारा किया गया। जिसमें मूर्ति पर नाम के आगे गुर्जर जाति शब्द का प्रयोग किया गया जिससे राजपूत समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें : DSC Society’s Demand : समस्त DSC समाज ने नौकरियों में शिक्षा की तर्ज पर आरक्षण की की मांग