Elvish Yadav Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में अब फोटों खिंचवाकर फंसे एल्विश यादव

0
214
Elvish Yadav Varanasi News काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में अब फोटों खिंचवाकर फंसे एल्विश यादव
Elvish Yadav Varanasi News काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में अब फोटों खिंचवाकर फंसे एल्विश यादव

Elvish Yadav Clicked Photos In Red Zone of Kashi Vishwanath temple, (आज समाज) वाराणसी: कोबरा कांड में फंसे यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने एक और नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उन्होंने हाल ही में वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और वहां स्वर्ण शिखर के पास फोटो खिंचवाई। जैसे ही उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा, क्योंकि यह इलाका प्रतिबंधित रेड जोन क्षेत्र है और यहां फोटोग्राफी पर भी बैन है।

कोबरा कांड में अभी चल रही पूछताछ

बता दें कि कोबरा कांड अभी खत्म नहीं हुआ है। एल्विश यादव से इसको लेकर अभी पूछताछ चल रही है। इस बीच एल्विश नए विवाद में फंस गए हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाने की घटना आज ही की है। उस जगह फोटोग्राफी की इजाजत नहीं है। एल्विश की इस हरकत के खिलाफ वाराणसी जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्त पुलिस आयुक्त हेडक्वार्टर एवं अपराध के दफ्तर में पहुंचकर वकीलों ने इसकी शिकायत की है।

डीसीपी को सौंपी जांच

वकील शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी से लिखित तौर पर इसकी शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है। मामले की जांच डीसीपी को सौंप दी गई है। शिकायतकर्ता वकील प्रतीक सिंह ने बताया कि एल्विश एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।

उन्होंने पूछा, एल्विश ने कैसे काशी विश्वनाथ के प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचकर फोटो खिंचवाई है? मामले की जांच होनी चाहिए और उन लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने फोटो खींची है। जिस स्थान पर फोटो खींचा गया है वह पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहां एक कलम तक नहीं ले जाई जा सकती है। वहां आखिर फोटोग्राफी कैसे हो सकती है? वहीं इस मामले में वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त हेड क्वार्टर एवं अपराध डॉ के. एजीलर्सन ने बताया कि कुछ लोगों की तरफ से पूरे मामले की शिकायत मिली है, जिसके बाद इसकी जांच डीसीपी को सौंप दी गई है। समुचित कार्रवाई की जाएगी।