Elvish Yadav: ईडी ने यूट्यूबर से घंटों की पूछताछ, मीडिया पर भड़के एल्विश, कहे अनाप-शनाप शब्द

0
519
Elvish Yadav ईडी ने यूट्यूबर से घंटों की पूछताछ, मीडिया पर भड़के एल्विश, कहे अनाप-शनाप शब्द
Elvish Yadav : ईडी ने यूट्यूबर से घंटों की पूछताछ, मीडिया पर भड़के एल्विश, कहे अनाप-शनाप शब्द

Smuggling Of Snake Venom, (आज समाज), लखनऊ: रेव पार्टीज में सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर पूछताछ की है। बता दें कि इसी साल मार्च में रेव पार्टीज में सांपों के जहर की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया था। बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 8 घंटे तक पूछताछ की।

ईडी कार्यालय के बाहर देखने लायक था रवैया

एल्विश अक्सर अपने अकड़ वाले अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं। 5 सितंबर को आठ घंटें बाद जब वह ईडी कार्यालय से बाहर निकले तो उनका रवैया देखने लायक था। बाहर आने और वहां मौजूद पत्रकारों पर गुस्सा उतारने का एल्विश का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,  जिसको देख सोशल मीडिया रिएक्शन दे रहे हैं।

जाने एल्विश ने क्या

वीडियो में, एल्विश कहते हैं, चिल दोस्तों चिल करो, आराम करो। साइड हटो भाई। खाना खाओ अपने घर जाकर। भूखे मर रहे होंगे। एक तरफ हटो, घर जाओ। आप सभी भूखे मर रहे होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार एल्विश ने मीडिया कर्मियों को जबरदस्ती एक तरफ धकेल दिया और जल्दबाजी में अपनी कार का दरवाजा बंद कर दिया। ऐसा करते समय दो पत्रकारों के हाथ दरवाजे में फंस गया, जिससे उन्हें चोटें आईं।

50,000 रुपए के मुचलके पर मिली है जमानत

बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को इस साल 17 मार्च को गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद, एल्विश ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए थे। उसकी गिरफ्तारी के पांच दिन बाद, एक स्थानीय अदालत ने उसे 50,000 रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी थी।