Elon Musk Net Worth: ट्रंप की जीत से एलन मस्क हुए मालामाल, 10 मिनट में बना लिए 10 लाख करोड़, जानें कैसे ?

0
201
Elon Musk Net Worth made 10 lakh crores from Trump's victory

Elon Musk Net Worth (आज समाज), नई दिल्ली/वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजों ने न केवल राजनीतिक, बल्कि आर्थिक हलचल भी पैदा कर दी, जिससे एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को भारी फायदा हुआ। चुनाव नतीजों के बाद, टेस्ला के शेयरों में तेज़ उछाल आया, जिससे मस्क की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। बुधवार, 6 नवंबर को, शेयर बाजार खुलते ही टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर पर खुला और 10 मिनट के भीतर ही अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।

मार्केट कैप 900 अरब डॉलर के पार

पिछले दिन यह 251.44 डॉलर पर बंद हुआ था, और निवेशकों को उम्मीद है कि यह शेयर 300 डॉलर तक पहुँच सकता है। टेस्ला के इस तेजी भरे प्रदर्शन से कंपनी का मार्केट कैप 900 अरब डॉलर के पार पहुँच गया, जो पिछले दिन के 796.72 अरब डॉलर से 120 अरब डॉलर अधिक है। भारतीय मुद्रा में, यह वृद्धि लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के बराबर है।

संपत्ति में 18 अरब डॉलर का इजाफा

फोर्ब्स के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति में 18 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति अब 282.7 अरब डॉलर तक पहुँच गई है। इस अद्वितीय वृद्धि के साथ मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Update AQI: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में कायम