इस साल कोई भी भारतीय इस लिस्ट के टॉप 10 में जगह बनाने में रहा नाकाम

World Richest Person (आज समाज), बिजनेस डेस्क : हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार एक बार फिर से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इस लिस्ट के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति में 82% या वृद्धि हुई है। पिछले साल की अपेक्षा यह 189 बिलियन डॉलर बढ़कर 420 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई।

दूसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस

इसके साथ ही एलन मस्क ने इस सूची में शामिल दूसरे बिजनेस टायकून से काफी ज्यादा बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि इस सूची में दूसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम है और उनकी कुल संपत्ति 266 बिलियन डॉलर है। इस तरह से नंबर एक और नंबर दो की संपत्ति के बीच 154 बिलियन डॉलर का अंतर है। इसी तरह से इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का है जिनकी कुल संपत्ति 242 बिलियन डॉलर बताई गई है। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 91.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पूरी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। गौतम अदाणी 53.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में 27वें नंबर पर हैं।

अंबानी अब भी एशिया के सबसे अमीर

लिस्ट के अनुसार अंबानी भले ही दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट का हिस्सा बनने से चूक गए पर वे अब भी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। लिस्ट के अनुसार रिलायंस समूह के चेयरमैन की संपत्ति में कमी आई है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने ऊर्जा और खुदरा कारोबार में खराब प्रदर्शन से जूझना पड़ा है। धीमी बिक्री वृद्धि और ऋण को लेकर निवेशकों की चिंताओं ने समूह की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म, नवीकरणीय ऊर्जा और खुदरा कारोबार के विस्तार की ओर कदम बढ़ाए हैं, जिसमें धीमी प्रगति का उनकी संपत्ति पर असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार