चिड़िया आजाद हो गई, ट्वीटर की कमान संभालने के बाद मस्क का पहला ट्वीट

0
546
Layoff In Twitter

आज समाज डिजिटल, Elon Musk First Tweet : दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही मस्क ने सबसे पहला काम कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का किया है। सीईओ पराग अग्रवाल के अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सियान एजेट को भी हटा दिया है। कंपनी में इस बड़े बदलाव के बाद एलन मस्क ने सबसे पहला ट्वीट कर कहा कि चिड़िया आजाद हो गई।

75 प्रतिशत कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबरों में इस बात का जिक्र किया गया था कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अपने संभावित निवेशकों से कहा है कि उनकी योजना ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों के लगभग 75% कर्मचारी की कटौती करेंगे।

बताया गया है कि मस्क ने कम से कम 4 शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है। पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था।

44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा ट्वीटर

एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को अमलीजामा पहना दिया। हालांकि ट्विटर को खरीदने के लिए अप्रैल में अपनी शुरूआती 44 बिलियन डॉलर की बोली के बाद मस्क इस डील से पीछे हट गए। इस सौदे से पीछे हटने के लिए मस्क ने यह तर्क देते हुए कहा था कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर फेक “स्पैम बॉट” अकाउंट की संख्या को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन

ये भी पढ़ें :  डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.