Elocution Competition Organized In IB PG College : आई.बी. महाविद्यालय में “एलोक्यूशन प्रतियोगिता” का आयोजन 

0
171
Elocution Competition Organized In IB PG College
Elocution Competition Organized In IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),Elocution Competition Organized In IB PG College,पानीपत :जी.टी. रोड स्थित आई.बी. महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग व ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइ.ओ.सी.एल.) के संयुक्त तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के चलते “एलोक्यूशन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें 18 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, आईओसीएल से गौतम प्रिय जीएम (विजिलेंस), मोहम्मद अरशद हुसैन डीजीएम (विजिलेंस), राधाकांत शर्मा मैनेजर (विजिलेंस)वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. निधान सिंह प्रो. माधवी, प्रो. ज्योति एवं विभाग के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके और सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
आईओसीएल से आए अतिथियों  का स्वागत तुलसी का पौधा व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम है”भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें”। भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हो चुकी है और  युवा को इसके खिलाफ जागरूक करने की आवश्यकता है। आईओसीएल से मोहम्मद अरशद हुसैन ने कहा कि भ्रष्टाचार कलंक है और इसे मिटाने के लिए सबको आवाज उठानी होगी। संयोजक डॉ सुनित शर्मा ने  अपने विचार साझा किए और बताया कि हम किस प्रकार अपने देश को  भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं।
सह-संयोजक प्रो अजयपाल,प्रो माधवी और प्रो ज्योति ने कहा कि भ्रष्टाचार कीडे की तरह देश को खोखला कर रहा है और इसको जड से समाप्त करने की आवश्यकता है। आईओसीएल से आए पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों से सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रो. अश्विनी गुप्ता,प्रो. विनय भारती तथा प्रो.अंजली गुप्ता के नेतृत्व में भ्रष्टाचार से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत की।डा सुनित शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया। मंच का संचालन वाणिज्य विभाग से प्रो.पूजा ने किया एवं प्रो. राजेश बाला, प्रो.रूहानी शर्मा, प्रो.साक्षी, प्रो.करूणा सचदेवा, प्रो.रितिका, प्रो.निशा गुप्ता, प्रो.रीना प्रो.रुचिका, प्रो.मनीत, प्रो.सोनिया, प्रो.जागृति ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डा नेहा पूनिया और प्रो नीतू भी उपस्थित रहे।