(Ellenabad News) ऐलनाबाद। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा की स्थानीय कार्यकारणी ने आज खंड संसाधन समन्वयक ऋषि शर्मा को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम पर ज्ञापन दिया जिसमें प्राथमिक शिक्षकों को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ऐलनाबाद के महासचिव गुरदीप सिंह माकड़ ने वर्ष 2017 में नियुक्त अध्यापकों को विद्यालय अलॉट कर नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करवाने पर विभाग का दिल से आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक अध्यापकों की अंतरजिला स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र आरंभ कर प्राथमिक अध्यापकों के तबादले करने, हाल ही मे विभाग द्वारा जारी सरप्लस अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर समायोजित करने की आड़ मे पूरे राज्य मे 337 विद्यालयों को बंद करके शिक्षा के अधिकार का हनन करने, ऑनलाइन व ऑफलाइन छात्र संख्या दोनों को मिलकर कुल छात्र संख्या अनुसार रैश्नेलाइजेशन करने, सभी विषयों मे पीआरटी से टीजीटी की पदोन्नतियां करने, छात्र-शिक्षक अनुपात 25:1 कर स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति करने, कर्मचारियों पर आश्रित उनके माता/पिता को चिकित्सा संबंधी मामलों में आय की बाध्यता को खत्म करने, प्राथमिक अध्यापकों के लिए म्यूच्यूअल स्थानांतरण का प्रावधान विभाग पुनः लागू करने, मॉडल स्कूलों में भी नि:शुल्क शिक्षा देने तथा छात्र संख्या अनुसार हिंदी व अंग्रेजी माध्यम का स्टाफ उपलब्ध करवाने, दाख़िला प्रकिया सरल बनाने, दाखिले के समय परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने, प्राथमिक विद्यालयों को स्वतंत्र स्वायत्त संस्थान का दर्जा देते हुए अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, कर्मचारियों को चिकित्सा अवकाश प्रदान करने, सभी स्कूलों में डिजिटल बोर्ड देने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सभी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर, अंग्रेजी अध्यापक, पार्ट टाइम स्वीपर व चौकीदार नियुक्त करने, सत्र 2020 से 2023 वाली एलटीसी का भुगतान करने, मिड-डे मील वर्कर की सैलरी हर मास खाते में भेजने, प्राथमिक अध्यापकों को बीएलओ चार्ज से कार्यभार मुक्त करने, बालवाटिका में 4 वर्ष के बच्चों का दाखिल करने संबंधी निर्देश देने व अतिथि अध्यापकों को काउंसलिंग के माध्यम से स्टेशन देने संबंधी मांगें लंबित पड़ी है। इन मांगों को हल करवाने के लिए आज यह ज्ञापन दिया गया है। इस अवसर पर खंड प्रधान भभूति प्रसाद, सत्यनारायण बागड़ी, श्योपत सिहाग, रामकुमार वर्मा, नवल किशोर शर्मा, विनोद कुमार, राजेश वर्मा, दिनेश भोजक, हरलाल चौहान व खंड के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है यमुनानगर में बड़े मार्जन से बनेगा कांग्रेस विधायक : श्याम सुन्दर बतरा
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मुख्यमंत्री ने किया गरीबों को खुशहाल, जनहितैषी नायाब तोहफे देकर किया निहाल
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जताया रोष