Ellenabad News : रेलयात्रियों को साइबर फ्राड बारे किया जागरूक

0
27
Ellenabad News : रेलयात्रियों को साइबर फ्राड बारे किया जागरूक
Ellenabad News : रेलयात्रियों को साइबर फ्राड बारे किया जागरूक

Ellenabad News : सुभाष चौहान। ऐलनाबाद। पुलिस अधीक्षक रेलवे (Superintendent of Police, Railway) राजेश कालिया के निर्देशानुसार राज्य की रेलवे पुलिस (Railway Police) द्वारा साइबर फ्राड (Cyber ​​Fraud) के खिलाफ जागरूक अभियान (Awareness campaign) चलाया गया।

इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन (railway station) पर मौजूद यात्रियों व रिक्शा चालकों को साइबर क्राइम (cyber crime) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि अगर आपके मोबाइल पर किसी भी अनजान व्यक्ति की काल आती है और वह खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए ओटीपी (OTP) मांगता है तो ऐसा हरगिज ना करें।

कोई भी बैंक का कर्मचारी कभी भी किसी को ओटीपी के लिए काल नहीं करता है। जीआरपी (GRP) कर्मियों ने आगे बताया कि अगर फिर भी जाने अनजाने में कभी आपके साथ साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरंत साइबर क्राइम के हेल्पलाइन 1930 (Helpline 1930) पर काल करें और अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र के थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाये।

इस मौके पर जीआरपी ऐलनाबाद के हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, जीआरपी मुंशी विनोद कुमार, कांस्टेबल शालिनी व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। Ellenabad News

यह भी पढ़ें : Ellenabad News : नचिकेतन माडल स्कूल की कोमल ने जीती कैरम चैंपियनशिप

SHARE