(Ellenabad News) ऐलनाबाद। शहर के वार्ड नंबर 13 में जगन्नाथ यात्रा महोत्सव-2024 के तहत रविवार शाम को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता कैलाश तोषावड ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत शहर में भगवान जगन्नाथ जी की पवित्र रथ यात्रा निकाली गई।
यह रथ यात्रा ममेरा रोड पर स्थित गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह के सामने वाली गली से शुरू होकर नमस्ते चौक, थाना रोड, देवीलाल चौक, गांधी चौक, ममेरा चौक, पंचमुखी चौक, अनाज मंडी, श्री बालाजी धाम बगीची, हरचंद का बास, पुरानी रेलवे रोड से होते हुए वापस ममेरा रोड पर स्थित आयोजनस्थल पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। वे भजनों की धुन पर नाचते गाते हुए भगवान जगन्नाथ जी का जयघोष कर रहे थे। देर शाम को भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती के बाद उन्हें छप्पन भोग लगाया गया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।