Ellenabad News : नचिकेतन माडल स्कूल की कोमल ने जीती कैरम चैंपियनशिप

0
144
Ellenabad News : नचिकेतन माडल स्कूल की कोमल ने जीती कैरम चैंपियनशिप
Ellenabad News : नचिकेतन माडल स्कूल की कोमल ने जीती कैरम चैंपियनशिप

Ellenabad News : सुभाष चौहान। ऐलनाबाद। शहर की ठोबरियां रोड (Thobriya Road) पर स्थित नचिकेतन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Niketan Model Senior Secondary School) में 12वीं कला संकाय (12th Arts Faculty) की छात्रा कोमल पुत्री चेतन भारद्वाज ने हरियाणा राज्य एवं अंतर जिला कैरम चैंपियनशिप (Haryana State & Inter District Carrom Championship) में रजत पदक (silver medal) जीतकर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता फरीदाबाद शहर में आयोजित की गई थी जिसमें कोमल ने जूनियर गर्ल्स सिंगल्स में रजत पदक जीता। कोमल ने अपने स्कूल के शुरूआत दौर से ही खेलों में रुचि दिखाते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया है। स्कूल में चल रहे एनएमएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (NMS Sports Complex) के माध्यम से निरंतर प्रयास से कोमल ने आज यह मुकाम हासिल किया है।

कोमल के स्कूल पहुंचने पर निदेशक वेद प्रिय गुप्ता, सह निदेशक वेद मित्र गुप्ता, सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल सुजाता पारीक व स्टाफ सदस्य अभय खिचड़, कुलदीश, वीरेंद्र मोहित जाजू, राजेंद्र व अन्य सभी स्टाफ ने बधाई व आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : Ellenabad News : सीआरडीएवी गर्ल्स कालेज की छात्राएं टाप 10 में