Ellenabad News: गुरुघर के बुजुर्ग सेवादार को रास्ता रोककर पीटा, मामला दर्ज

0
141
Panipat News Hoardings removed from highways

ऐलनाबाद। गांव अमृतसर कलां के गुरुघर में कार्यरत एक बुजुर्ग सेवादार के साथ अज्ञात बाइक सवारों ने मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बुजुर्ग सेवादार के बयानों के आधार पर हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में दिलबाग सिंह (60 वर्ष) पुत्र जीत सिंह निवासी करीवाला हाल गुरूद्वारा गांव अमृतसर कलां मे बतौर सेवादार कार्य करता है। कल शाम को वह अपने साथी सुखवन्त सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी अमृतसर कलां के साथ बाइक पर सवार होकर ऐलनाबाद आ रहे थे। रास्ते मे सामने से एक बाइक पर राजन उर्फ राजू पुत्र प्रकाश निवासी अमृतसर कलां ने उनके आगे अपना बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया और गन्दी गालिया निकालने लगा। उसने उनकी धार्मिक भावनाओ को भी ठेस पहुंचाई। जब उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर लोहे के दातर से हमला कर दिया। आरोपी के दूसरे साथी ने ईंट से तथा तीसरे ने उस पर डंडे से वार किया। जब उन दोनों ने शोर मचाया तो वो सभी आरोपी अपने हथियारो सहित मौके से भाग गये और जाते समय उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए। पीड़ित ने बताया कि उसे उसके साथियों ने सरकारी हस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया। पुलिस ने पीड़ित के ब्यानों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।