Ellenabad News : सीआरडीएवी गर्ल्स कालेज की छात्राएं टाप 10 में

0
165
Ellenabad News : सीआरडीएवी गर्ल्स कालेज की छात्राएं टाप 10 में
Ellenabad News : सीआरडीएवी गर्ल्स कालेज की छात्राएं टाप 10 में

Ellenabad News : सुभाष चौहान। ऐलनाबाद। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) द्वारा हाल ही में जारी स्नातक विभिन्न संकायों की परीक्षा में शहर की डबवाली रोड पर स्थित सीआरडीएवी गर्ल्स कालेज (CRDAV Girls College) की छात्राओं ने टाप 10 सूची में स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक डा. करुण मेहता ने बताया कि उनके महाविद्यालय में छठे सेमेस्टर की छात्रा सुरितपाल कौर ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा जारी परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Ellenabad News : सीआरडीएवी गर्ल्स कालेज की छात्राएं टाप 10 में
Ellenabad News : सीआरडीएवी गर्ल्स कालेज की छात्राएं टाप 10 में

वही उनके महाविद्यालय की छात्रा आरजू ने आठवां स्थान प्राप्त करके सभी को गौरव महसूस करवाया है। इस अवसर पर सभी प्रबंधक कमेटी व सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको सफलता का आशीर्वाद दिया। Ellenabad News

यह भी पढ़ें : Faridabad News : कुनाल भडाना हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार