आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कानूनी जागरूकता वाहन द्वारा किया जाएगा जागरूक

0
425
elixir of freedom

मनोज वर्मा, कैथल:

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश नरेश कत्याल ने हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजी गई कानूनी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह ट्रैवलर वैन गांवों और स्कूलों में जाकर कानून एवं कानूनी सहायता बारे जागरूक करेगी। यह ट्रैवलर वैन द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव खुराना व डोहर में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश गुप्ता ने बताया कि कानूनी जागरूकता वैन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आगामी दिनों में पट्टी अफगान, सीवन, जगदीशपुरा, संाघन, नंदसिंह वाला, खानपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ञ्चयोडक़ के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता एवं स्टाफ मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन