- नागरिक अस्पताल नारनौल में मंत्री ओमप्रकाश यादव व महेंद्रगढ़ में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश सरकार अब उन नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देगी जिनका नाम वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (एसईसीसी) डाटा में दर्ज नहीं था। प्रदेश स्तर पर इस योजना के गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल 21 नवंबर को मानेसर से करेंगे। जिला महेंद्रगढ़ में दो जगह पर जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीन लगाकर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। नागरिक अस्पताल नारनौल में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। यह सभी को मिलना चाहिए। इसी उद्देश्य से इस योजना का विस्तारीकरण किया गया है ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसके पात्र हों।
पात्र परिवारों का 5 लाख रुपये तक होगा निःशुल्क उपचार
उन्होंने बताया कि प्रदेश के एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों के अलावा 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी अब आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ देने का निर्णय लिया। योजना के तहत इन परिवारों का 5 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र में परिवारों की आय वेरिफिकेशन का काम विभिन्न स्तर पर हो चुका है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही इस योजना को जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर