Gurugram News: गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशनों तक बनेगा मिडी बस का एलिवेटेड ट्रैक, जल्द लिया जाएगा फैसला

0
120
गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशनों तक बनेगा मिडी बस का एलिवेटेड ट्रैक, जल्द लिया जाएगा फैसला
गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशनों तक बनेगा मिडी बस का एलिवेटेड ट्रैक, जल्द लिया जाएगा फैसला

Gurugram Metro Rail Limited, गुरुग्राम : हरियाणा में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो तक गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की तरफ से मिडी बस का एलिवेटेड ट्रैक बनाए जाने पर विचार चल रहा है. इसके बन जाने के बाद कॉलोनी और सेक्टर वासियों को मेट्रो स्टेशन आने जाने में काफी सुविधा पहुंचेगी. साथ ही, यात्री अब बिना किसी परेशानी के कम समय में मेट्रो स्टेशन तक पहुंच पाएंगे.

जल्द लिया जाएगा फैसला

इस विषय में जल्दी ही वाहन निर्माता कंपनियों से जीएमआरएल के अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा. इस विषय में फैसला जीएमआरएल की अगली बोर्ड बैठक के बाद लिया जाएगा. बता दें कि वर्तमान में मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड की सिटी बस सेवा के अलावा शेयरिंग ऑटो और कैब सेवा चल रही हैं.

सिटी बस सेवा मेट्रो स्टेशन से कुछ दूर पर ही यात्रियों को उतारती है, तो वहीं ऑटो या कैब भी यात्रियों को मेट्रो गेट तक उतार देते हैं. इस कारण सड़कों पर जाम भी लग जाता है. ऐसे में यदि एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा और उसके ऊपर मिड़ी बस चलेगी, तो किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पॉड टैक्सी के संचालन को लेकर भी हो चुकी है चर्चा

बता दें कि इस विषय में जीएमआरएल की एक बोर्ड बैठक पहले भी हो चुकी है, जिसमें मिडी बस को लेकर विचार हुआ था. इसमें ऑटोमेटेड पीपल मूवर सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी के संचालन को लेकर भी चर्चा की गई, लेकिन ऐसा पाया गया कि इसमें बहुत अधिक खर्च आएगा. इसी कारण मिडी बस के एलिवेटेड ट्रैक को तैयार करने को लेकर विचार किया गया.

इन स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से यह मेट्रो शुरू होगी, जो सेक्टर-45, साइबर पार्क, 47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर- 37, सेक्टर- 10, सेक्टर- 9, सेक्टर- 101, सेक्टर- 7, सेक्टर- 4 और सेक्टर- 5, अशोक विहार, सेक्टर- 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर- 23ए, सेक्टर- 22, उद्योग विहार के फेस 4, 5 से होते हुए साइबर सिटी में जाकर मिलेगी.

स्टाफ की होगी नियुक्ति

इस परियोजना के तहत, स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 2 कमेटियां बना दी गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर- 33 स्थित मार्बल मार्केट में जमीन की तलाश कर ली गई है. एचएमआरटीसी द्वारा मेट्रो डिपो के लिए इस सेक्टर में 13.5 एकड़ जमीन की मांग की गई थी. सर्वे में पाया गया कि मार्बल मार्केट में 37 एकड़ जमीन पर डिपो बनाया जा सकता है.