अब रिंग रोड का प्रपोजल तैयार कर रही सरकार
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर में बनने वाले एलिवेटेड रोड को फिलहाल सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सरकार का कहना है कि अभी इस एलिवेटेड रोड की जरूरत नहीं है। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अभी कई ऐसे प्रोजेक्ट अधूरे पड़े है जिनके पूरा होने से शहर वासियों को जाम से निजात मिल जाएगी। अगर फिर भी जाम से छुटकारा नहीं मिलता तो इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर सरकार मंथन करेंगी। एलिवेटेड रोड बनाने का सपना पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का था।
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने पर 681 करोड़ रुपए की लागत आनी थी। दुष्यंत के डिप्टी सीएम रहते सरकार ने इसके लिए बजट भी पास कर दिया था। मगर, फाइल सीएम आॅफिस में अटक गई। इसके बजाय अब सरकार रिंग रोड का प्रपोजल तैयार कर रही है। हिसार के चारों तरफ बनने वाली इस रिंग रोड के बाद लोग शहर के बजाय बाहर से ही दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान और सिरसा जा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी ने प्रपोजल तैयार करने को कहा है। इसके बाद रिंग रोड की मंजूरी मिल सकती है।
गठबंधन टूटने के कारण अधर में अटका प्रोजेक्ट
दुष्यंत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शहर के बीचों-बीच दिल्ली रोड पर करीब साढ़े 8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाना था। एलिवेटेड रोड के निर्माण के साथ ही शहर के तीनों पुलों को जोड़ा जाना था। इसको लेकर हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंजूरी मिली थी। जिसके बाद सर्वे एजेंसी हायर की गई। उसे फिजिबिलिटी जांचने के लिए लाखों की पेमेंट भी की गई। गुरुग्राम की एजेंसी ने करीब 2023 में रिपोर्ट दे दी और डीपीआर तैयार हो गई मगर सीएम कार्यालय जाकर फाइल अटक गई।
तभी लोकसभा चुनाव के वक्त जजपा और भाजपा का गठबंधन टूट गया। प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी सीएम बन गए। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना गई जबकि जजपा का खाता तक नहीं खुला।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति