Electrycity Problem in Summer त्योहारी सीजन में 24 घण्टे बिजली देने के दावे फ्लॉप

0
388
Electrycity problem in summer

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

Electrycity Problem in Summer: त्योहारी सीजन में जिला में 24 घण्टे बिजली देने के दावे फ्लॉप साबित हो रहे हैं। बिजली के अघोषित लम्बे कटों से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, इससे पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो रही हैं।(Electrycity Problem in Summer) शहरी फीडरों के साथ-साथ ग्रामीण फीडरों पर बिजली गुल रहने से रोजेदारों व नवरात्र रखे व्रतधारियों पर इसकी मार पड़ रही हैं। बिजली विभाग रख रखाव के लिए बिजली काटने की बात कह रहा है, लेकिन जिला वासियों को बिजली विभाग की बात कतई रास नहीं आ रही हैं।

बिजली के अघोषित लम्बे कटों से जन जीवन प्रभावित

कामरेड काले खान, अख्तर हुसैन, ईसा खान, नदीम, मुजीब, रामसिंह, राजू, संजय आदि ने बताया कि त्योहारी सीजन में जिला में 24 घण्टे बिजली देने के दावे फ्लॉप साबित हो रहे हैं। बिजली के अघोषित लम्बे कटों से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, इससे पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो रही हैं।

शहरी फीडरों के साथ-साथ ग्रामीण फीडरों पर बिजली गुल रहने से रोजेदारों व नवरात्र रखे व्रतधारियों पर इसकी मार पड़ रही हैं। इस बारे में 66 केवीए बिजली घर तावडू के बिजली कर्मी ने माना कि तावडू शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश फीडरों की बिजली पर परमिट लेने से व्यवस्था बाधित रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शडयूल के तहत ही शहरी, ग्रामीण व कृषि आदि क्षेत्र के उपभोक्ताओं केा नियमानुसार बिजली मुहैया कराई जा रही है।