Aaj Samaj (आज समाज), Electrocution Death, करनाल,3जुलाई, इशिका ठाकुर
करनाल के गांव बाल राजपूताना में करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने से उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया हॉस्पिटल के डॉक्टर की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. वही परिवार वालों की तरफ से बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
घर के गेट में करंट आया हुआ था
परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल के गांव बाल राजपूताना के रहने वाले 43 वर्षीय सोमपाल दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से सोमपाल की जान चली गई. सोमपाल के तीन बच्चे हैं जिसमें एक लड़की और दो लड़के हैं . परिवार वालों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे जब वह अपने घर के गेट से बाहर जाने लगा तो उन्होंने गेट खोला और गेट में करंट आया हुआ था जिसे करंट लगने से उसको जोरदार झटका लगा और वह घर के गेट के पास बने रहे पर ही गिर गया. परिवार वालों ने जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर उनको आनन-फानन में हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर की टीम के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया. सोमपाल की मौत होने से परिवार में मातम छाया हुआ है वहीं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है.
बिजली विभाग की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
मृतक के भाई मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमपाल के घर के गेट के पास ही ट्रांसफॉर्म बिजली विभाग की तरफ से लगाया हुआ है. जिसमें पहले भी कई बार करंट आता था जिसकी जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी गई बिजली विभाग की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. ट्रांसफॉर्मर पर लाइन काटने के लिए भी कुछ व्यवस्था नहीं की हुई है. परिवार व गांव वालों की तरफ से इसकी शिकायत कई बार सीएम विंडो में भी लगाई जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आज सोमपाल की मौत हो गई.
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस को व्यक्ति के करंट लगकर मौत होने की सूचना मिली थी पुलिस ने हॉस्पिटल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिवार वालों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वही परिवार वालों की तरफ से बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है जिसके भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : गुरु एक दीपक है, जो हमेशा सही रास्ता दिखाता : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री
Connect With Us: Twitter Facebook