Electricity workers continue to protest against SSE अधिकारियों के घेराव का कदम उठा सकती है यूनियन

0
440
Electricity
Electricity

एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का लगातार 25 वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी

आज समाज डिजिटल,हिसार:
Electricity workers continue to protest against SSE: सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की हिसार यूनिट नंबर के बैनर तले एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) सब यूनिट के भेदभावपूर्ण रवैये से क्षुब्ध बिजली कर्मचारियों ने आज लगातार 25 वें दिन अपना आंदोलन जारी रखते हुए कार्यकारी अभियंता टीएस कार्यालय विद्युत सदन के समक्ष सामने एसएसई व कार्यकारी अभियंता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला ने की व संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।

(टीएस) की कार्यप्रणाली के चलते निगम में होता जा रहा माहौल खराब 

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उपप्रधान सुबे सिंह कादियान, प्रैस सचिव सुरेंद्र यादव तथा सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) की कार्यप्रणाली के चलते निगम में माहौल खराब होता जा रहा है। अधिकारी कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की बजाय कर्मचारियों को प्रताडि़त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) अपनी कमियों को छिपाने के लिए इंजीनियर एसोसिएशन और ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगें निगम हित में हैं, जिसके बावजूद अधिकारी उनका समाधान नहीं कर रहे हैं, जिससे साफ है कि उनको निगम के हितों की बजाय केवल अपने अहंकार की चिंता है।

उच्चाधिकारी इस मामले में मूकदर्शक बने

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इस पूरे मामले को निगम प्रबंधन के उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया जा चुका है इसके बावजूद उच्चाधिकारी इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निगम के उच्चाधिकारी समय रहते इस मामले में एसएसई की कार्यप्रणाली पर लगाम लगाएं और कर्मचारियों की मांगों का समाधान कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाने का काम करें अन्यथा यूनियन अधिकारियों का घेराव करने का कदम उठाने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेवारी  जिसकी जिम्मेवारी निगम प्रबंधन की होगी। प्रदर्शन को बिजेन्द्र पूनियां, विकास तिवारी, सुरेश रोहिल्ला, रमेश मोर, सुभाष लाम्बा, जय कुमार, बलजीत कस्वां, त्रिलोक शर्मा, अनिल वर्मा, राजबीर सिंह, अनिल बागड़ी, राजेश जांगड़ा, प्रमोद कुमार, राजबीर फौजी, विनोद सैनी, सतीश कुमार, प्रताप सिंह आदि ने कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।