दिल्ली में लग रहे पावर कट, आप ने साधा भाजपा पर निशाना
Power Cut in Delhi (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में आते ही भाजपा के लिए कई चुनौतियां भी सामने आ गई हैं। इन चुनौतियों में से एक बड़ी चुनौती है गर्मी के मौसम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करना। अभी राष्टÑीय राजधानी में गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है लेकिन बिजली के कट लगने शुरू हो गए हैं। एक तरफ जहां दिल्ली की जनता इन बिजली कटों को लेकर परेशान है वहीं विपक्ष भी सत्तारूढ़ भाजपा पर लगातार हमलावर हो रहे हैं।
भाजपा के आते ही शुरू हुए बिजली कट
आम आदमी पार्टी की नेता व पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली वाले इन्वर्टर और जनरेटर भूल गए थे। लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लग रहे हैं। दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा है, जहां लंबे-लंबे पावर कट न लग रहे हों।
इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकती है बिजली की डिमांड
दिल्ली में बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले वर्ष यह रिकॉर्ड 8656 मेगावाट तक पहुंच गई थी। इस बार मांग नौ हजार मेगावाट से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मार्च से ही मांग में वृद्धि हो रही है। पिछले दिनों तापमान बढ़ने का असर बिजली की मांग पर दिखा। अधिकतम मांग 4361 मेगावाट तक पहुंच गई। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि हो सकती है।
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से पंखे व एयर कंडीशनर चलने लगे हैं, इससे मांग बढ़ रही है। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने का पूवार्नुमान है, जिससे बिजली की मांग भी बढ़ेगी। अप्रैल में मांग पांच हजार मेगावाट के ऊपर पहुंचने की संभवना है। मांग बढ़ने के साथ ही इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में उठी दुकान के बाहर नेम प्लेट की मांग