Aaj Samaj (आज समाज), Electricity Movement in Haryana, पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 9 जुलाई को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम से हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत करेंगे। चुघ ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार बनने पर बिजली का ना ही तो कोई कट लगेगा और घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे फ्री में बिजली दी जाएगी। इसलिये बिजली को लेकर आप ने नो कट और नो बिल का नारा दिया है। जब साथ लगते दिल्ली व पंजाब राज्यों में घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री में बिजली दी जा रही है तो हरियाणा के घरेलू उपभोक्ताओं को भी फ्री में बिजली मिलनी चाहिये। राकेश चुघ  शुक्रवार को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
  • आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से करेंगे हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत: राकेश चुघ
  • आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने सनौली रोड कार्यालय में की पत्रकार वार्ता

उपभोक्ताओं की जेब पर डाका

राकेश चुघ ने कहा कि सरकार का 2008 में बिजली खरीदने को लेकर 2.80 रुपए प्रति यूनिट में समझौता हुआ था लेकिन मौजूदा खट्टर सरकार अडानी से 3.25 रुपए में बिजली खरीद रही है। इसी बिजली को फिर उपभोक्ताओं को करीब 10 रुपए प्रति यूनिट में बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगाये गये स्मार्ट मीटरों में बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है और यह उपभोक्ताओं की जेब पर डाका है। हरियाणा में ट्यूबवेल के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है। धान के सीजन में किसानों को बिना कट के पूरे 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है, जबकि पंजाब में किसानों को 12 घंटे बिजली मिल रही है। राकेश चुघ ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में किसानों ने मुख्यमंत्री से बिजली को 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग की तो उन्होंने खुले तौर पर मना कर दिया।

आप की सरकार बनने पर लोगों की बिजली संबंधी सभी समस्याओं का समाधान होगा

हरियाणा का किसान अब अगले चुनाव में भाजपा को वोट की ताकत से सबक सिखाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पानीपत एक टेक्सटाइल नगरी है, यहां पर उद्योगों को भी पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है और जनरेटर चलाना ज्यादा महंगा पड़ रहा है। सरकार से बार-बार मांग करने के बावजूद आज तक भी उद्योगों को रियायती दरों पर बिजली नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के 9 साल के कार्यकाल में बिजली के बिल तो फूल है और बत्ती गुल है। राकेश चुघ ने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर लोगों की बिजली संबंधी सभी समस्याओं का समाधान होगा।  इस अवसर पर देवन सलूजा, हरीश बजाज, जोनी चावला, हरीश सलूजा, दीपक बग्गा व डा. सुरेंद्र मांडी आदि मौजूद रहे।