Kaithal News: बिजली मंत्री अनिल विज आज कैथल में सुनेंगे समस्याएं

0
79
Kaithal News: बिजली मंत्री अनिल विज आज कैथल में सुनेंगे समस्याएं
Kaithal News: बिजली मंत्री अनिल विज आज कैथल में सुनेंगे समस्याएं

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे विज
Kaithal News (आज समाज) कैथल: बिजली मंत्री अनिल विज आज कैथल में कष्ट निवारण समिति की बैठक लेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उनके निदान के निर्देश भी देंगे। मीटिंग जींद रोड स्थित आईटीआई सभागार में होगी। कैथल की डीसी प्रीति सहित सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में कुल 15 शिकायतें एजेंडे में शामिल की गई हैं। इनमें 4 पुरानी व 9 नई शिकायतें हैं।

मंत्री विज के आगे सबसे ज्यादा 3 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित हैं। इससे पहले 5 जुलाई को कष्ट निवारण समिति की मीटिंग हुई थी। जिसमें तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी थी। जिन विभागों की ग्रीवेंस की मीटिंग में शिकायतें लगी हुई हैं, उनके अधिकारियों ने मीटिंग से पहले ही अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार कर ली है।

बैठक में यह शिकायतें रखी जाएंगी विज के समक्ष

मीटिंग में मंत्री विज के आगे पुलिस विभाग की तीन, बिजली निगम की एक, जनस्वास्थ्य विभाग की एक, कृषि विभाग की एक, पंचायती राज विभाग की एक, लीड बैंक मैनेजर की एक व पीडब्ल्यूडी विभाग की एक शिकायत कार्रवाई के लिए रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विस चुनाव से पहले आप ने खेला बड़ा दांव