Haryana News: हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली

0
164
Haryana News: हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली
Haryana News: हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली

विद्युत विनियामक आयोग ने बुलाई स्टेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक, बिजली दरें बढ़ाने पर लिया जाएगा फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली महंगी होगी या नहीं इस पर आज फैसला लिया जाएगा। आज हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने स्टेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक में बिजली की दरें बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। इस बैठक को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि प्रदेश में निकाय चुनाव हो रहे है। ऐसे में बिजली की दरें बढ़ाने पर कहीं भाजपा को निकाय चुनाव में नुकसान न उठाना पड़ जाए।

वहीं हरियाणा में बिजली वितरण कंपनियां घाटे की दुहाई देते हुए बिजली शुल्क बढ़ाना चाहती हैं। इसलिए बैठक में बिजली की दरों और राजस्व घाटे पर चर्चा कर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता एचईआरसी चेयरमैन नंद लाल शर्मा करेंगे। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 2025-26 के लिए कुल राजस्व आवश्यकता के लिए 4520 करोड़ रुपए मांगे हैं।

2019 से बिजली शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई बढ़ोतरी

प्रदेश में वर्ष 2019 से बिजली शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे बिजली वितरण कंपनियों का घाटा बढ़ा है। इस पर एचईआरसी ने बिजली कंपनियों को 4520 करोड़ रुपए के राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए कोई ठोस प्लानिंग देने को कहा है। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बिजली टैरिफ को अंतिम रूप दिया जाएगा।

साथ ही बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिरता, उपभोक्ता हितों की सुरक्षा और हरियाणा के बिजली क्षेत्र में सुधारों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मीटिंग में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हुई प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा

इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

मीटिंग में तकनीकी और वाणिज्यिक हानि को कम करने, स्मार्ट मीटरिंग को बढ़ावा देने और उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए आईटी-आधारित समाधानों पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा, हरियाणा के थर्मल पावर प्लांट्स की दक्षता की समीक्षा की जाएगी, ताकि उनके काम में सुधार के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। इस बैठक में लिया फैसला हरियाणा में बिजली टैरिफ, वितरण कंपनियों के परिचालन सुधार और उपभोक्ता सेवाओं को बेहतर बनाने से जुड़ा होगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज होगा दिल्ली सीएम नाम पर फैसला