FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता रोहित नागर रविवार को पलवली गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीण बिजली की समस्या से काफी आहत दिखे और पलवली गांव में मात्र 3 से 4 घंटे बिजली आ रही है, जिसको लेकर उनका आक्रोश साफ दिखाई दिया। बिजली समस्या को लेकर गांव वालों ने तीन दिन पहले रोड जाम किया था, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। रोहित नागर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार केवल लोक लुभावनी बातें करना जानती है। धरातल पर सच्चाई लोगों की सोच से परे हैं। फरीदाबाद जैसे स्मार्ट सिटी शहर में भी लोग बिजली, पानी, सडक़, सीवर के लिए तरस रहे हैं और भाजपा के नेता चांद पर जाने की बात करते हैं। रोहित नागर ने कहा कि गांव के शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर सडक़ तक नहीं है, कीचड़ से होकर ग्रामीणों को अर्थी लेकर शमशानघाट जाना पड़ता है। ऐसे में भाजपा के बड़े-बड़े दावे निरर्थक साबित हो रहे हैं। इस मौके पर पलवली गांव के पंडित धर्मवीर भारद्वाज, पंडित भीम, पंडित त्रिलोक भारद्वाज, पंडित रविन्द्र भारद्वाज, पंडित अनिल भारद्वाज, पंडित आशु भारद्वाज, पंडित आनंद दीक्षित, पंडित प्रशांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।