Electricity free in Bengal on the lines of Delhi, bill will not be paid for spending 75 units in 3 months: दिल्ली की तर्ज पर बंगाल में बिजली फ्री, 3 महीने में 75 यूनिट खर्च करने पर नहीं देना होगा बिल

0
318

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अब दिल्ली सीएम के नक्शेकदम पर चल पड़ी हैं। अब पश्चिम बंगाल में भी बिजली मुफ्त मिलेगी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज एलान किया कि तीन महीने में 75 यूनिट बिजली की खपत करने वालों से बिल नहीं लिया जाएगा। बता दें कि इसी प्रकार दिल्ली की सरकार ने भी आम लोगों के बिजली, पानी, महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की थी। दिल्ली वालों को फ्री सुविधाएं देने का एलान सीएम केजरीवाल ने किया था। दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने बिजली के लिए लोगों को 200 यूनिट तक फ्री कर दिया था। दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार फ्री बिजली पानी का मुद्दा खूब चला। इसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बजर्नी ने आज अपनी सरकार का बजट पेश करते समय 75 यूनिट बिजली खर्च करने वालों के लिए बिजली का बिल नहीं लेने का एलान किया। 2,55,677 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा पश्चिम बंगाल के बजट में अगले तीन साल में 100 लघु एवं मझोले उद्योग पार्क बनाने का प्रस्ताव है। 2020-21 के लिए इस मद में 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। झारखंड सरकार भी घरेलू उपयोग के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा विभा यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की घोषणा में शामिल है।