आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर युनियन के आह्वान पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, समान काम समान वेतन लागू करने, रगुलाईजेशन की नीति बनाने, पुरानी पैशंन नीति बहाल करने व 30 सुत्री मांग पत्र को कार्यकारी अभियन्ता समालखा के कार्यालय पर प्रदर्शन युनिट प्रधान सोमपाल की अध्यक्षता किया प्रदर्शन का संचालन युनिट सचिव विनोद कुमार ने किया। प्रदर्शन के बाद के कार्यकारी अभियन्ता समालखा की मार्फत अतिरिक्त मुख्य सचिव पावर व बिजली मन्त्री के नाम मांग पत्र दिया।
पुरानी पैशंन की बहाली में मुख्यमंत्री पूर्णतय मना कर चुके है
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राज्य उपप्रधान सुरेश कुमार, सर्कल सचिव मदनकुमार ने बताया बिजली निगमों में कार्यरत कच्चे पक्के कर्मचारियों से सम्बन्धित युनियन का 30 सुत्री मांग पत्र सरकार व निगम मैन्जमैन्ट को भेज रखा है। मांग पत्र पर बातचीत करने की बजाए सरकार के द्वारा नए हमले बोल दिए गए हैं। पुरानी पैशंन की बहाली में मुख्यमंत्री पूर्णतय मना कर चुके है, रेगुलाईजेशन की नीति बनाने पहले से बनी नीति को समाप्त करने की ओर सरकार बढ़ रही है।
नई भर्ती को पूर्णतया समाप्त होने की परिस्थितियां बन जाएगी
ऊपर से हरियाणा कौशल रोजगार निगम का असवैधानिक गठन किया गया है। जिसका उदेश्य कच्चे कर्मचारियों का रोजगार बेहद असुरक्षित करने वेतन कम करने रेगुलाईजेशन का दावा समाप्त करने समान काम समान वेतन का अधिकार समाप्त करने का ही है। आगे से नई भर्ती को पूर्णतया समाप्त होने की परिस्थितियां बन जाएगी। उपरोक्त तमाम मुद्दों को लेकर युनियन द्वारा मंगलवार को सभी कार्यकारी अभियन्ताओं के कार्यालयों के बहार प्रदर्शन कर निगम मैन्जमैन्ट व बिजली मन्त्री के नाम मांग पत्र भेजे गए हैं।
9 जुलाई को आगामी आन्दोलन की घोषणा की जाएगी
फिर भी मांंगों का समाधान नहीं किया तो 15 जून 2022 को अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग के पंचकुला पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा और 9 जुलाई को बिजली मन्त्री रणजीत चौटाला के कैम्प आफिस सिरसा मे राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जाएगा और यही से आगामी आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। युनिट प्रधान सोमपाल रावल सचिव विनोद कुमार, सब युनिट प्रधान समालखा प्रवीन कुमार ने बताया एसडीओ समालखा के मांगो की अनदेखी कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ युनियन चार दिनों से उनके कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही है, यदि समय रहते मांगो का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
कर्मचारी भारी संख्या में भाग लेकर आपनी एकता का परिचय देगा
युनियन द्वारा घोषित 15 जून के एसीएस पावर पचंकुला के कार्यालय पर प्रदर्शन व बिजली मन्त्री के सिरसा कैम्प पर प्रदर्शन मे युनिट समालखा का कर्मचारी भारी संख्या में भाग लेकर आपनी एकता का परिचय देगा। इसकी तैयारी को लेकर युनिट के पदाधिकारी सभी पावर हाउस, कार्यस्थल व आवासीय कालोनियों में जाकर प्रदर्शनो में शामिल होने की अपील करेंगे।उपप्रधान राजेश कुमार, प्रवीन कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान कपुरचन्द, नरेश पाल, रोबिनसन, अशोक कुमार, रामनिवास, जगदीश चन्द, विनोद कुमार, मनीष, नीरज, प्रयाग राज, जोगिंदर सिंह, कप्तान सिंह, पहल सिंह, सजंय कुमार, तेजपाल, रौकी चालिया विकास मलिक, ओमपाल आदि ने सम्बोधित किया।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड को तन्हा छोड़ गए ‘जिंदगी दो पल की’ के गायक केके
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक