Haryana News : देश में साल 2035 तक डबल हो जाएगी बिजली की मांग: मनोहर लाल

0
170
देश में साल 2035 तक डबल हो जाएगी बिजली की मांग: मनोहर लाल
देश में साल 2035 तक डबल हो जाएगी बिजली की मांग: मनोहर लाल

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान समय में शासन-प्रशासन के सामने आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए नए युवा पेशेवरों का विजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवा पेशेवरों के ज्ञान का उपयोग कर शासन को आधुनिक जरूरतों के अनुसार चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि साल 2035 तक देश में बिजली की वर्तमान मांग दोगुनी हो जाएगी और हाउसिंग में 130 करोड़ जनता को मकान उपलब्ध करवाने होंगें। इन बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नए युवा पेशेवरों के विशेष सहयोग और विजन की आवश्यकता रहेगी ताकि हम देशभर में नए आयामों को छू सकें। मनोहर लाल नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में हरियाणा में आठ साल तक काम करने वाले सुशासन सहयोगियों और उनके परिजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवधि के दौरान राज्य में 148 सुशासन सहयोगियों ने काम किया, जिन्हें जिला उपायुक्तों के साथ काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कार्यक्रम में निजी क्षेत्र के भागीदार तथा पिछले 15 माह से राज्य में काम करने वाले 22 सुशासन सहयोगियों को सम्मानित किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए मनोहर लाल ने सुशासन सहयोगी कार्यक्रम की शुरूआत की थी, जो बेहद सफल रहा। मनोहर लाल ने कार्यक्रम में अपने राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभवों को खुलकर साझा किया। उन्होंने कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की बागडोर संभाली थी, तब कोई अनुभव नहीं था। मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। तब उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि आप विधायक तो हैं, लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तब विधायक भी नहीं था। जब आप कार्य करेंगे तो सीखते चले जाएंगे। कुछ वर्तमान स्थितियां सिखा देती हैं। बस आपमें कुछ करने की ललक होनी चाहिए।