Himachal News : डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर बिजली निगम की सख्ती

0
173
डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर बिजली निगम की सख्ती
डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर बिजली निगम की सख्ती

तीन दिनों के भीतर बिजली बिल जमा नहीं हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन

Himachal News (आज समाज) नाहन : समय पर बिजली का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है। कंगाली की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने अब ऐसे उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करवाते।

कई उपभोक्ताओं का महीनों से बिजली का बिल पेंडिंग होने के कारण भी विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटता था , लेकिन अब विद्युत बोर्ड के बिलों की लंबित राशि का लाखों रुपए का भुगतान उपभोक्ताओं के पास फंसा हुआ है , जिसके चलते अब विद्युत बोर्ड ने उन उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के उपमंडल शिलाई के तहत करीब 62 लाख रुपए के बिलों की राशि उपभोक्ताओं के पास फांसी हुई है , जिसके चलते राज्य विद्युत बोर्ड शिलाई उपमंडल के सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए 3 दिनों का समय दिया है। प्रेस को जारी बयान में विद्युत बोर्ड के शिलाई  उपमंडल के सहायक अभियंता ने कहा की शिलाई उपमंडल में करीब 62 लाख रुपए का बिल उपभोक्ताओं के पास पेंडिंग है।