आज समाज डिजिटल,कनीना:

Electricity Corporation: कनीना उपमंडल के गांव भोजावास में मुख्य बस के स्टैंड गोमला चौक पर स्थित बिजली का एक एच पोल  लगा हुआ है जो पिछले 3 माह पहले किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके कारण बिजली के दोनों पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिस पर न तो बिजली निगम के किसी कर्मचारी की नजर पड़ती है और ना ही संबंधित विभाग इस पर कोई ध्यान देने  को तैयार है।(Electricity Corporation) भोजावास बस स्टैंड पर स्थित दुकानदार पवन कुमार स्वामी की दुकान के बिल्कुल सामने एक एच पोल स्थित है जिसके दोनों खंभे पूरी तरह टूटे हुए हैं जो कि भगवान भरोसे ही रुक रहे हैं और कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं।

Read Also: जैविक खेती करने वाले किसान के पास पहुंचे जिला युवा अधिकारी

निगम को अवगत करवाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

दुकानदारों ने बताया कि वो पिछले माह संबंधित निगम को भी अवगत करवा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं अमल में लाई गई है(Electricity Corporation) जिससे आने जाने वाले राहगीरों व दुकानों पर खरीददारी करने वालों को भय बना रहता है कि कब यह है बिजली का खंभा उनके ऊपर आ गिरे? लोगों ने संबंधित विभाग से अपील करते हुए कहा कि इस एच पोल को तुरंत प्रभाव से बदलवाया जाए जिससे आम जन के जान माल की हानि से बचाया जा सके। इस मौके पर दुकानदार हनुमान दास, कुलदीप कुमार, विकास, योगेश ,बलवंत नवीन, जसवंत, बिजेंद्र, नाहर सिंह आदि उपस्थित थे|

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook