Electricity Consumed Mobile: जानिए मोबाइल को चार्ज करने में कितने यूनिट बिजली होती है खर्च

0
71
Electricity Consumed Mobile: जानिए मोबाइल को चार्ज करने में कितने यूनिट बिजली होती है खर्च
Electricity Consumed Mobile: जानिए मोबाइल को चार्ज करने में कितने यूनिट बिजली होती है खर्च

सालाना 40 से लेकर 80 रुपए तक की बिजली होती हैं खर्च
Electricity Consumed Mobile (आज समाज) नई दिल्ली: आज मोबाइल का युग है। सभी के पास मोबाइल फोन है। मोबाइल फोन के बिना लोग एक मिनट नहीं रह पाते। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी के हाथों में स्मार्टफोन होता है। कोई यूट्यूब तो कोई फेसबुक-इंस्टाग्राम रिल्स देखने में बिजी रहता है। कुछ लोगों को तो मोबाइल का इतना चस्का होता है कि डिस्चार्ज होते ही चार्ज में लगा देते हैं और चार्जिंग के दौरान भी मोबाइल देखने से नहीं चूकते हैं।

इसलिए आज हम मोबाइल से जुड़ा रोचक तथ्य आपको बताने जा रहे हैं। क्या आपको पता है कि मोबाइल अगर आप फुल चार्ज करते हैं तो कितने यूनिट बिजली खर्च होती है? तो चलिए आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि अगर हम मोबाइल की बैट्री 100 प्रतिशत चार्ज करते हैं तो कितनी यूनिट बिजली खपत होगी।

मोबाइल चार्जिंग में बिजली खपत

कोई मोबाइल फुल चार्ज करता है और चार्जर फास्ट चार्जिंग है, तो कम समय में अधिक बिजली की खपत हो जाती है। यानी इतनी देर फोन चार्ज करने से 0.20 KWH बिजली खर्च होती है। वहीं ज्यादा देर में चार्ज होने वाला मोबाइल 0.15 KWH बिजली खर्च करता है। इसके अलावा ज्यादा एमएएच बैट्री वाले फोन में बिजली 0.115 KWH तक हो सकती है। वहीं आईफोन की बात करें तो फुल चार्ज करने में काफी कम बिजली खपत करती है। आईफोन का एडेप्टर 5 वॉट का होता है और अगर आप इसे 1 घंटे चार्ज करते हैं तो उसमें 0.005KWH बिजली की खपत होती है। अगर 3 घंटे लगाते हैं तो 0.015 KWH तक बिजली खर्च होती है।

इतने रुपए की बिजली होती है खर्च

ज्यादा MH वाली बैट्री एक साल में लगभग 6 से 7 यूनिट बिजली की खपत करता है। यानी साल का 40 रुपये खर्चा आता है। वहीं आईफोन और फास्ट चार्जिंग 4 से 5 यूनिट बिजली की खपत करता है। यानी 30 रुपये में पूरे साल आप निपट जाते हैं। हालांकि, अब आप कितना मोबाइल यूज करते हैं यह भी निर्भर करता है। अगर आप जमकर यूज कर रहे हैं तो फिर साल में 70 से 80 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है।