बिजली शिकायतों के निवारण की बैठक 8 जून को

0
275

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत। बिजली सम्बंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष आर.के.शर्मा आगामी 8 जून को 33 के.वी. पावन हाऊस मिनी सचिवालय सेक्टर 6 के कार्यालय में प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक बैठक लेंगे।
यूएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में बिजली सम्बंधी वही समस्याएं सुनी जांएगी जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरान्त भी कोई समाधान नही हो रहा। ऐसे सभी उपभोक्ता इस फोरम के समक्ष अपने आवेदन रख सकते हैं। इसके साथ-साथ जिन उपभोक्ताओं के दो वर्ष से पहले के केस, बिजली चोरी सम्बंधित केस व कोर्ट में लम्बित शिकायत की सुनवाई उक्त बैठक में नही होगी।

 

 

 

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल