बिजली मंत्री ने कंपनियों को गलत बिजली बिलों को 1 महीने में सही करें करने के दिए निर्देश
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली कंपनियों ने करीब 57 हजार 717 उपभोक्ताओं के बिल गलत बना दिए है, जिस पर हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बिजली कंपनियों को 1 महीने के भीतर बिजली बिलों को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए है। विज ने बताया कि यूएचबीवीएन द्वारा 39477 और डीएचबीवीएन द्वारा 18240 गलत बिल बनाए गए हैं, इन बिजली के बिलों को अगले एक महीने में ठीक किया जाएगा। दरअसल, सूबे की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम दोनों बिजली कंपनियों ने करीब 57 हजार 717 बिजली उपभोक्ताओं के गलत बिजली के बिल बना दिए।
इसके अलावा बिजली मंत्री ने अधिकारियों को एक आॅनलाइन पोर्टल विकसित करने के भी निर्देा दिए। जिससे बिजली चोरी के मामलों की लंबित स्थिति देखी जा सकेगी और भुगतान किया जा सकेगा, साथ ही भुगतान के लिए एसएमएस का विकल्प भी दिया जाएगा। विज ने निर्देश दिए कि भारी राजस्व वाले चोरी मामलों में चार्जशीट दायर कर न्यायालय में प्रस्तुत की जाए।
जून 2025 तक डिफाल्टरों से वसूल की जाए बकाया राशि
विज ने बताया कि यूएचबीवीएन के 538.13 करोड़ तथा डीएचबीवीएन के 1500 करोड़ रुपए की डिफाल्टर बकाया राशि है। जिसे वसूलने के लिए अधिकारियों को लक्ष्य दिए गए है। इस लक्ष्य के तहत यूएचबीवीएन द्वारा अप्रैल, 2025 में 100 करोड़, मई 2025 में 200 करोड़ और जून 2025 में 238 करोड़ रुपए की डिफाल्टर राशि को वसूला जाएगा।
इसी प्रकार, डीएचबीवीएन द्वारा अप्रैल, 2025 में 300 करोड़, मई 2025 में 600 करोड़ और जून 2025 में 600 करोड़ रुपए डिफाल्टर राशि को वसूला जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक ही जगह में रहने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को ट्रेस किया जाए जिन्होंने अन्य सब-डिवीजन के अंतर्गत नया कनेक्शन ले लिया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट