Haryana News: हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल

0
279
Haryana News: हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल
Haryana News: हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल

बिजली मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने गत दिवस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बिजली उपभोक्ताओं के बिल आधार नंबर से लिंक करने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। साथ ही, उन्होंने उपभोक्ताओं के गलत बिलों को एक महीने में ठीक करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश मंत्री ने विभाग की बैठक में दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग में कोर्ट स्टे वाले केसों की निगरानी के लिए एक सेल बनाया जाए, जो प्रत्येक केस की निगरानी रखेगा।

प्रत्येक मंगलवार को सर्कल कार्यालयों में लगाई जाए बिजली अदालत

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्कल कार्यालयों में उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए बिजली अदालत लगाई जाए। जिसमें उपभोक्ताओं के गलत बिल, रिडिंग, खराब मीटर इत्यादि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

बिजली कार्यालयों में उपभोक्ताओं मिलनी चाहिए मूलभूत सुविधाएं

विज ने यह भी निर्देश दिए कि बिजली कार्यालयों में उपभोक्ताओं को अच्छी जन सुविधाएं प्रदान की जाए। उनके बैठने के लिए बैंच, पीने के लिए पानी और गर्मी को देखते हुए छाया का प्रबंध भी किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली के बिल भरने के लिए विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। ताकि लोग अपना बिजली का बिल समय पर भरें।

शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को 1 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे में किया जाए ठीक

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सब डिवीजन पर बिजली उपकरण जैसे ट्रांसफार्मर, तारे, कंडक्टर, खम्बे आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही गाडी की व्यवस्था और कर्मचारियों के सेफ्टी किट भी उपलब्ध होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को 1 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे में ठीक किया जाए। विज ने कहा कि बिजली के बिल न भरने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रिकवरी करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पावर ब्रैक डाउन, फॉल्ट, ट्रांसफार्मर की सर्विस का पूरा ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड