31 मार्च से पहले उठाएं बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ :- उपायुक्त

0
181
Electricity Bill Surcharge Waiver Scheme
Electricity Bill Surcharge Waiver Scheme

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को लगातार बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ दे रहा है। अब बिजली निगम ने बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है। जिला के उपभोक्ता इसका लाभ उठाएं।
उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बताया कि अनेकों बिजली उपभोक्ता अभी भी अपने बकाया बिलों का भुगतान करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह अवसर दिया जा रहा है। बकायादार उपभोक्ता 31 मार्च से पहले इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।

बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त मिलेगी छूट

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ सभी कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के निजी, कृषि और सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि के उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है वे इसका फायदा उठाएं। उनके बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे, वे सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा कर अपने कनेक्शन ले सकते हैं। बकायादार उपभोक्ता अपने बिजली बिल की मूल राशि का एक हिस्सा जमा करके अपना कटा हुआ बिजली कनेक्शन जुड़वा सकते हैं। शेष राशि को लगातार 6 किश्तों में मूल भुगतान के साथ-साथ वर्तमान बिल का भी भुगतान करना होगा। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी व्यक्तिगत घरेलू और कृषि श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए भी लागू होगी।

केस वापिस लेकर उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ

उपायुक्त ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिल विवाद के मामले किसी भी न्यायिक फोरम में चल रहे हैं, वे इसी समय अपना मामला वापिस लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केस वापिस लेने की स्थिति में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह सुनहरी अवसर है और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका लाभ उठायें। बिजली बिल के बकायादार उपभोक्ता 31 मार्च 2023 से पहले इस सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता अपने बिल के विवाद को निपटाने के लिए बिजली निगम के संबंधित उपमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सीजेएम ने श्रद्धानंद अनाथ आश्रम का किया औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें : बाउल राइस से बनाये चटपटे बेसिल फ्राईड राइस

यह भी पढ़ें :  विजिलेंस ने 20 हजार की रिश्वत के साथ पकड़े दो डीएफएससी के कर्मचारी

Connect With Us: Twitter Facebook